10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खबर ये है कि बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट (Board Exam Results) जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को बोर्ड एग्जाम (Board Exams) की कॉपियों की जांच शुरू करने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल "निशंक" ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे बोर्ड की हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करें.

उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को अपने राज्यों में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के काम में सहयोग करें.

 

दिल्ली सरकार ने दिए सुझाव

इस बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मानव संसाधन मंत्रालय से कहा है कि राज्य में छूट चुकी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को अभी कराना मुमकिन नहीं है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्रालय से मांग की है कि जिन छात्रों के एग्जाम रह गए हैं उन्हें पिछली परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण करना चाहिए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सिलेबस  को कम करने की मांग

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन मंत्रालय से अगले सत्र के लिए सिलेबस को 30 परसेंट कम करने की मांग की है. साथ ही जेईई, नीट जैसी परीक्षाएं कम सिलेबस के आधार पर की जानी चाहिए.