SSC EXAM 2023: अगर आपके लिए इंग्लिश या हिंदी में मास्टर डिग्री है तो आप SSC के हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 सितंबर है. तो चलिए जानते हैं कौन कर सकता है इस पोस्ट के लिए अप्लाई.

ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक-ssc.nic.in SSC EXAM 2023: ये है महत्वपूर्ण डेट्स 22 अगस्त- इस दिन से शुरु हो चुका है आवेदन 12 सितंबर- ये है आवेदन की लास्ट डेट SSC EXAM 2023: कौन कर सकता है इस पोस्ट के लिए अप्लाई इस पोस्ट के लिए कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है जिसके पास हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही ट्रांसलेशन में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. SSC EXAM 2023: कितने पोस्ट पर होगी भर्ती इसके जरिए 307 पदो पर भर्ती की जाएगी. SSC EXAM 2023: ये रही पोस्ट डीटेल्स जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर जूनियर ट्रांसलेटर सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर SSC EXAM 2023: कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. SSC EXAM 2023: कितना लगेगा फॉर्म फीस इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबासी/ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये फीस देनी होगी. वहीं SC/ST/दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए कोई भी फीस नहीं है. SSC EXAM 2023: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी. SSC EXAM 2023: कितनी मिलेगी सैलरी इस पोस्ट के लिए अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको 35,400 से लेकर 1.42 लाख सैलरी दी जाएगी. इस लिंक से चेक कर सकते हैं नोटिखिकेशन-https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FINAL_NOTICE_JHT_2023_22082023.pdf SSC EXAM 2023: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको Login(registration number) दिखेगा. वहां पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सभी जरुरी डीटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट करना होगा. इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स भर दें. अब सबसे लास्ट में आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. सबसे लास्ट में फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें. इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.