यहां निकली मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट की वैकेंसी, ₹7100-37600/- होगा स्केल
WBHRB : कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर लिंक 10 जनवरी 2020 को ओपन होगा.
अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं पास हैं और आपके पास दो साल का मेडिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी है तो आप पश्चिम बंगाल (west bengal) में नौकरी (naukri) पा सकते हैं. दरअसल West Bengal Health Recruitment Board ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड 3 पद के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप इस नौकरी के लिए 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर लिंक 10 जनवरी 2020 को ओपन होगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड 3
खाली पदों की संख्या - 853
योग्यता - 12वीं पास (साइंस) + मेडिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से
पे स्केल - 7100 – 37600/- रुपये
उम्र सीमा - 21 से 39 साल तक
परीक्षा फीस
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 160 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट को फीस जमा नहीं करना है. फीस पेमेंट को GRIPS के जरिए जमा करना है. इस नाम से होगा जमा - Govt. of West Bengal under the Head of Account : 0051-00-104-002-16. फीस को किसी भी सूरत में मनी ऑर्डर, चेक, कैश या ड्राफ्ट के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट चाहें तो http://wbhrb.in/ वेबसाइट पर विजिट कर और अधिक जानकारी ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत -10 जनवरी 2019
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 20 जनवरी 2020.