Sarkari Naukri: अगर आप महज 12 वीं पास हैं तब भी सरकारी नौकरी पाने का आपके पास फिलहाल शानदार मौका है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) ने डीईओ, जूनियर असिस्टेंट, एंट्री ऑपरेटर, टैक्स कलेक्टर, सर्वे अकाउंटेंट, रिकॉर्ड कीपर और टेलीफोन ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो आप 26 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - डीईओ, जूनियर असिस्टेंट, एंट्री ऑपरेटर, टैक्स कलेक्टर, सर्वे अकाउंटेंट, रिकॉर्ड कीपर और अन्य

योग्यता - 12वीं पास और टाइपिंग की जानकारी

खाली सीटों की संख्या - 746 

उम्रसीमा - 18 से 42 साल

पे स्केल - 29200-92300/ रुपये तक 

इस तारीख से खुलेगा अप्लाई के लिए लिंक - 12.03.2020 

परीक्षा फीस

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे. अगर आप उत्तराखंड के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो आपको परीक्षा फीस 150 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें 

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 12 मार्च 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 26 अप्रैल 2020

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 28 अप्रैल 2020

लिखित परीक्षा - सितंबर 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उत्तराखंड में इन तमाम पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए UKSSSC की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.