अगर आप इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है. एयर फोर्स ने एयरमेन एक्सवाई ग्रुप (Airmen XY Group) के लिए शानदार वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आप अगर जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप इस पद पर आगामी 2 जनवरी 2020 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई के लिए लिंक इसी दिन से ओपन होगा. कैंडिडेड का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - एयरमेन एक्सवाई ग्रुप

खाली पदों की संख्या - निर्दिष्ट नहीं

योग्यता - 10+2 पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और अंग्रेजी)

उम्र सीमा - 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच का जन्म होना चाहिए

सैलरी -  33,100/- रुपये हर महीने, 26,900/- रुपये हर महीने

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

फिजिकल फिटनेस क्राइटेरिया

ऊंचाई - 152.5 सेंटीमीटर

छाती - फुलाने की मिनिमम रेंज 5 सेंटीमीटर

वजन- ऊंचाई के मुताबिक (एटीएस के लिए मिनिमम 55 किलोग्राम) 

दौड़ना - 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़

पुशअप - 10

सिटअप्स - 10 

स्कावट्स - 20  

परीक्षा फीस

इन पदों पर अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 250 रुपये जमा कराने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एक्सिस बैंक ई चालान के जरिये कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जरूरी तारीखें 

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 2 जनवरी 2020 से

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 20 जनवरी 2020

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप X और Y ऑनलाइन परीक्षा - 19 से 23 मार्च 2020.