15 मार्च को आएगा RSMSSB LDC भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 11,000 पदों पर होगी भर्ती
RSMSSB LDC भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 19 अगस्त और 9 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी. 3.60 लाख अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) एलडीसी/जूनियर असिस्टेंट पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च को घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने 11,255 एलडीसी पदों के लिए आवेदन मांगे थे और एलडीसी भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 19 अगस्त और 9 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड ने इस परीक्षा की आंसर सीट नवंबर में ही जारी कर दी थी.
एलडीसी/जूनियर असिस्टेंट पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च को कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में शामिल होना होगा.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
जिन उम्मीदवारों ने लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए लिखित परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट 15 मार्च को बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट का पेज खुलने के बाद ‘LDC/junior assistant result’ पर क्लिक करना होगा.
अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर नया पेज लॉगनइन करना होगा. जैसे ही आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पेज लॉ़गइन करेंगे, रिजल्ट आपके सामने होगा.
यह लिंक केवल 15 मार्च से ही उपलब्ध होगा. एलडीसी परीक्षा के लिए 3,63,755 अभ्यर्थियों ने आवदेन किया था.