RRB Group D: रेलवे की ओर से लेवल-1 (RRC Group D ) के लिए आए 1 लाख से अधिक आवेदनों में से कैंसिल किए गए आवेदनों का स्टेटस जारी कर दिया गया है. रेलवे ने नोटिस जारी कर के बताया है कि ऐसे लोगों को ई मेल और मैसेज भेज कर सूचित किया जा रहा है जनिके आवेदन कैंसिल कर दिए गए हैं. RRB ने 06 सितम्बर को इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचना दी.

रेलवे ने पहले हेल्पडेस्क का लिंक दिया था
इससे पहले आवेदन खारिज होने से नाराज आवेदकों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पडेस्क लिंक जारी किया था जो 17 अगस्त, 2019 से एक्टिवेट था. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती लेवल-1 के लिए एक्टिवेट हुआ हेल्पडेस्क लिंक 23 अगस्त को बंद कर दिया गया. इस हेल्पडेस्क के जरिए ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कोई शिकायत थी उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई.
 
वेबसाइट चेक करना है जरूरी
हेल्पडेस्क पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर रेलवे की ओर से 31 अगस्त तक हर उम्मीदवार के सभी सवालों का जवाब दिया गया है. आवेदन कैंसिल करने के संबंध में रेलवे ने SMS और ई मेल के जरिए उम्मीदवारों को अंतिम फैसले के बारे में सूचित करना शुरू किया है. रेलवे ने कहा है कि उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट्स को रेगुलर चेक करते रहें.
 
लाखों लोगों को मिलेगी नौकरी
रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड इस साल लाखों लोगों को नौकरी देगा. इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख आवेदन किए गए, जिसमें से 4 लाख उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट हुए हैं. इन वैकेंसियों में एनटीपीसी, ग्रुप डी, पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगिरी के पद शामिल हैं.