RRB NTPC Admit Card: जल्द जारी हो सकता है NTPC का एडमिट कार्ड, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी
RRB NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही एनटीपीसी (NTPC) की भर्ती परीक्षा 2019-20 के लिए हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर सकता है.
उम्मीदवार लेकिन परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं.
उम्मीदवार लेकिन परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं.
RRB NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही एनटीपीसी (NTPC) की भर्ती परीक्षा 2019-20 के लिए हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर सकता है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि अब तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
उम्मीदवार लेकिन परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे की इन दो भर्तियों RRB NTPC और Group D के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. इस परीक्षा के बारे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि National Recruitment Agency (NRA) इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन कर सकती है.
उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना पहुंच जाएगी. परीक्षा के संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो उम्मीदवारों को ध्यान में रखना पड़ेगा. जैसे, परीक्षा में रीजनिंग के सवाल होंगे जो Classification, Equality, Coding-decoding, Ranking, Puzzles, Missing Numbers जैसे विषयों पर आधारित हो सकते हैं. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें बाद में फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे करें डाउनलोड
1. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2. आरआरबी एडमिट कार्ड 2019-20 या एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019-20 के लिंक पर जाएं.
3. लिंक पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा.
4. नए पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डालें, डेट ऑफ बर्थ भरे.
5. आईडी और डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद आरआरबी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
07:17 PM IST