Lockdown के बाद MSc पास यहां करें अप्लाई, अच्छी सैलरी के साथ बनेंगे अफसर
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अफसर के पद पर नई वैकेंसी निकाली है. बिहार सरकार के खान और भूतत्व विभाग (Mining department) में खाली पड़े खनिज विकास पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अफसर के पद पर नई वैकेंसी निकाली है. बिहार सरकार के खान और भूतत्व विभाग (Mining department) में खाली पड़े खनिज विकास पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं. कुल वैकेंसी की संख्या 20 है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 मई से 18 मई तक होगा. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 25 मई तक भरा जाएगा. आवेदन 2 जून 2020 तक पूरी तरह भरा जा सकता है. आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के ऑफिस में भेजने की आखिरी तारीख 10 जून (शाम 5 बजे) है.
इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Mining Development Officer Notification 2020 में क्या मांगी डिग्री
Geology या Applied Geology में कम से कम सेकंड क्लास से MSc की डिग्री. या Geology में Mtech या माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री
BPSC Mining Development Officer Notification 2020 में उम्र
21 से 37 वर्ष (आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से की जाएगी). आयु की अधिकतम सीमा में SC और ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC और सभी वर्गों की महिलाओं को 3 साल की छूट मिलेगी.
Zee Business Live TV
BPSC Mining Development Officer Notification 2020 में चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन Written Exam और इंटरव्यू से होगा. Written में पास होने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट Written और Uttar Pradesh में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी.