राजीव गांधी करियर पोर्टल के लोकार्पण के साथ ही राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो अपने विद्यार्थियों को करियर की सभी जानकारी एक क्लिक पर देगा. प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की सौगात के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए तैयार राजीव गांधी करियर पोर्टल का लोकार्पण किया. यह पोर्टल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी सभी जानकारी देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह टोडायरा ने ‘राजीव गांधी पोर्टल’ लोकार्पण के साथ ही शिक्षा विभाग में ‘राजीव गांधी करियर काउंसलिंग’ सेल का गठन किए जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की पहल के अंतर्गत तैयार यह पोर्टल कैरियर मार्गदर्शन के साथ ही विभिन्न प्रकार की मिलने वाली स्कॉलरशिप, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं आदि के बारे में भी जानकारी देने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सूचना संपन्न बनाया जाए.

उन्होंने बताया कि इस करियर पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों के कैरियर उपयोगी कोर्स, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी और कैरियर से जुड़े पाठ्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.