Railway Recruitment 2022: दसवीं पास के लिए रेलवे में निकली 6000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करना है अप्लाई
Railway Recruitment 2022: पूर्वी और दक्षिणी रेलवे ने 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें 10वीं पास कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी और दक्षिणी रेलवे ने विभिन्न पदों पर 6000 से अधिक भर्तियां निकाली हैं. जिसमें दसवीं पास कैंडीडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों पर अप्लाई करने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ईस्टर्न रेलवे में नौकरी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2022 और साउथर्न रेलवे में अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. Eastern Railways में 3115 पोस्ट और Southern Railways में 3151 पदों पर वैकेंसी है.
दक्षिणी रेलवे में नौकरी के लिए इन बातों का रखें ध्यान
दक्षिणी रेलवे की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैरीज वर्क्स पैरम्बूर में 1343 पोस्ट, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक में 527 पोस्ट और सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप पोडोनूर में 1281 पोस्ट पर वैकेंसी है. जिनके लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर 15 साल से लेकर 24 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें 100 रुपये एप्लिकेश फीस देना होगा. हालांकि SC/ST, OBC कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं होगी.
ईस्टर्न रेलवे में नौकरी के लिए इन बाताों का रखें ध्यान
किस डिवीजन में कितने पोस्ट
- हावड़ा डिवीजन - 659 पोस्ट
- लिलुआ डिवीजन - 612 पोस्ट
- सियालदह डिवीजन - 440 पोस्ट
- कांचरपाड़ा डिवीजन - 187 पोस्ट
- मालदा डिवीजन - 138 पोस्ट
- आसनसोल डिवीजन - 412 पोस्ट
- जमालपुर कार्यशाला - 667 पोस्ट
Railway Recruitment 2022: क्या है एलिजिबिलिटी
ईस्टर्न रेलवे के अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है. कैंडिडेट्स की एज लिमिट 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष, OBC-NCL उम्मीदवारों के मामले में 3 वर्ष और बेंचमार्क विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट है.
कैसे करना है अप्लाई
कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए rrcer की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जहां होम पेज पर मौजूद लिंक पर जाकर आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लकेशन करने के पहले कैंडिडेट्स को गाइडलाइंस को पढ़ लेना चाहिए.