Railway Jobs 2024: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 9144 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे ने 9000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है, आइए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) में टेक्निशियन पदों पर बंपर भर्तियां निकली है, जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है. 9000 पदों पर इन भर्तियों के लिए एप्लिकेशन 9 मार्च से शुरू हुआ है और कैंडीडेट्स 8 अप्रैल, 2024 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किन पदों पर निकली है वैकेंसी?
रेलवे बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेलवे ने टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल पर 1100 पोस्ट और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर 7900 पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं. इस तरह कुल 9000 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
इन डिविजन में होनी है भर्तियां
रेलवे ने बताया कि ये 9000 टेक्निशियन देश के अलग-अलग डिविजन में भर्ती किए जाएंगे. जिसमें अहमदाबाद, अजमेर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और श्रीनगर, कोलकाता, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम शामिल है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निशियन ग्रेड 1 पर कैंडीडेट्स को 29,200 रुपये और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर कैंडीडेट्स को 19900 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
क्वालिफिकेशन
रेलवे बोर्ड ने बताया कि टेक्निशियन ग्रेड 1 पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स का 1 जुलाई, 2024 तक अधिकतम 36 साल और टेक्निशियन ग्रेड 3 पर अधिकतम 33 साल का होना तय किया गया है.
कैसे करना है अप्लाई?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर विजिट करना है. होम पेज पर आपको Recruitment का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद आप जिस Division में अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आने के बाद आप Railway Technician Recruitment 2024 पर क्लिक करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
11:29 AM IST