साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway 'SCR') ने अप्रैंटिस पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें साउथ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in. पर इन पदों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 दिसम्बर 2019 है. साउथ सेंट्रल रेलवे कुल 4103 पदों पर भर्ती करेगा. साउथ सेंट्रल रेलवे जरूरत के मुताबिक भर्ती के पदों की संख्या घटा और बढ़ा सकता है.

ये चाहिए योग्यता
आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम क्लास 10 पास होना चाहिए. जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है उस ट्रेड के हिसाब से ITI का सर्टिफिकेट 50 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए.
 
ये होगी चाहिए उम्र
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए.
 
ये है फीस
आवेदन करने के लिए 100 रुपये फीस के तोर पर देने होंगे. ये फीस ऑनलाइन भरनी होगी.
 
इन पदों पर होनी है भर्ती
  • AC मकैनिक, 249 पद
  • कारपेंटर, 16 पद
  • डीजल मैकेनिक, 640 पद
  • इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रानिक्स, 18 पद
  • इलेक्ट्रीशियन, 871 पद
  • इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, 102 पद
  • फिटर, 1460 पद
  • मशीनिस्ट, 74 पद
  • MMW, 24 पद
  • MMTM, 12 पोस्ट
  • पेंटर, 40 पोस्ट
  • वेल्डर, 597 पोस्ट