आखिर ऐसा क्या खास है इस शख्स के Resume में, जिसके चलते मिली ₹4 करोड़ की Job? जानिए किन 5 बातों का रखना चाहिए ध्यान
Written By: अनुज मौर्या
Wed, May 08, 2024 06:25 PM IST
इन दिनों हेमंत पांडे के रेज्यूमे (Resume) को लेकर काफी बात हो रही है. इसकी वजह है उन्हें मिला जॉब ऑफर (Job Offer). हेमंत पांडे को मेटा (Meta) में 5 लाख डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज (Salary Package) की नौकरी मिली है. इतना ही नहीं, उन्हें टिकटॉक और लिंक्डइन से भी जॉब ऑफर मिले थे. हेमंत ने 2018 में दिल्ली में ग्रेजुएशन के दौरान अमेजन में इंटर्नशिप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें टेस्ला में मनचाही नौकरी मिल गई. हालांकि, टेस्ला (Tesla) में सिर्फ 7 महीने ही वह काम कर पाए थे और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उन्हें थोड़ा संघर्ष तो करना पड़ा, लेकिन उन्हें नौकरी मिल गई. आइए जानते हैं कैसे लिखें हेमंत पांडे जैसा रेज्यूमे, जो दिलाई मोटे पैकेज वाली जॉब.
1/5
1- मजबूत शुरुआत
2/5
2- रेज्यूमे में डालें अपनी खास बातें
TRENDING NOW
3/5
3- बुलेट प्वाइंट्स में लिखें जानकारी
4/5