Infosys Jobs 2021: इन्फोसिस में फ्रेशर्स को मिलेंगी बंपर नौकरियां, चेक कर लें डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 15, 2021 05:24 PM IST
Infosys Jobs Vacancy 2021:आईटी कंपनी इन्फोसिस बड़े पैमाने पर फ्रेशर्स की नौकरी देने जा रही है. कोरोना महामारी में जहां कई कंपनियां नई हायरिंग से बच रही हैं. वहीं, इन्फोसिस ने 26 हजार फ्रेशर्स (Infosys Recuitment 2021) को नौकरी देने का एलान किया है. कोविड19 महामारी में आईटी, टेलिकॉम और ईकॉमर्स कंपनियों ने अच्छा खासा बिजनेस किया. इससे पहले, IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी TCS भी 40 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति का एलान कर चुकी है. इन्फोसिस को जनवरी-मार्च 2021 के दौरान 5,078 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. दिसंबर 2020 तिमाही में यह लाभ 5,197 करोड़ रुपये था.
1/3
2 हजार फ्रेशर्स विदेश से होंगे
2/3
25% मुनाफे पर शेयर बेचने का मौका!
TRENDING NOW
3/3