नौकरीपेशा लोगों को EPFO नई सहूलियत देने की तैयारी कर रहा है. जो कर्मचारी अब अपनी जॉब या लोकेशन बदलेंगे, उन्‍हें अपना PF खाता आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए EPFO 'एनी व्‍हेयर' सर्विस को अपग्रेड करेगा ताकि यह सहूलियत उसके सभी 6 करोड़ सबस्‍क्राइबर को मिल पाए. यह सुविधा 6 माह में काम करने लगेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाता ऑपरेट करने में दिक्‍कत होगी खत्‍म

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक सुविधा शुरू होने के बाद संगठित क्षेत्र के कर्मचारी को किसी भी लोकेशन से PF खाते को ऑपरेट करने में दिक्‍कत नहीं आएगी. एक अधिकारी ने बताया कि EPFO पीएफ सेवा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. UAN (Universal Account Number) सर्विस पहले से काम कर रही है लेकिन इसका दायरा सीमित है. PF दावे या पेंशन की गणना अब भी पीएफ अधिकारियों को ही करने पड़ते हैं.

इन कर्मचारियों को होगा फायदा

EPFO के मुताबिक निर्माण क्षेत्र और टेक्‍सटाइल क्षेत्र के वर्कर को कई बार इधर-उधर होना पड़ता है. यह सुविधा उनके लिए काफी मददगार होगी. इससे उनके पुराने खाते को एक जगह संग्रहीत करने में आसानी होगी. इससे उनकी पेंशन निर्धारण में भी मदद मिलेगी. कोई भी कर्मचारी अपने बेसिक और डीए का 12 फीसदी योगदान पीएफ में करता है. नियोक्‍ता भी इतना ही योगदान करता है.

 

UAN के फायदे

अधिकारी ने बताया कि जब कोई कर्मचारी नई नौकरी ज्‍वाइन करता है और अपना पुराना UAN नए EPF योगदान में दर्ज करता है तो इससे उसके पुराने PF खाते की रकम और पेंशन खाता डिपॉजिट अपने आप एक जगह एकुमुलेट हो जाते हैं.