Part Time Job Fraud Alert: अगर आप भी अपने खाली समय में पार्ट टाइम जॉब करके सेकेंड इनकम की तलाश में हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी देने के नाम पर कई सारे फर्जीवाड़े भी चल रहे हैं. इन्ही फर्जीवाड़ों का शिकार होकर महाराष्ट्र में 7 लोगों को 19 लाख रुपये की चपत लग गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी की तलाश कर रहे सात युवाओं से पार्ट टाइम नौकरी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर 19 लाख रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने एक पीड़ित युवती की शिकायत पर इस घटना की खबर लगी है. 

क्या है पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के डोम्बिवली शहर के मनपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि करीब 2.82 लाख रुपये की ठगी के शिकार एक पीड़िता की शिकायत पर रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता युवती के साथ पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर ठगी हुई है.

कैसे हुई ठगी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले महीने एक अज्ञात नंबर से उसे एक ऐप पर मैसेज मिला की पार्ट टाइम नौकरी उपलब्ध है. इस नौकरी के लिए उसे ऐप पर और YouTube पर कुछ काम करना होगा, जिसके बाद उसके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे. हालांकि जैसा निर्देश मिला, उस हिसाब से कई सारे काम करने के बाद युवती को पता चला कि उसके अकाउंट से 2.82 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए गए हैं. 

सात और लोगों से हुई ठगी

बता दें कि युवती की शिकायत के बाद जब पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, तो पाया गया कि 6 और लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई है. अधिकारी ने बताया कि सातें पीड़ितों को मिलाकर कुल 19 लाख रुपये की ठगी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें