दिवाली से पहले ओडिशा में संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने 57000 संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया है. नए आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को वीडियो संदेश में इसका ऐलान किया.  

संविदा भर्ती का दौर खत्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार इसकी अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारी नियमित किए जाएंगे. इसे लागू करने वाली अधिसूचना रविवार को जारी की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि मुझे खुशी यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि राज्य कैबिनेट ने कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती करने की व्यवस्था स्थायी तौर पर खत्म करने का फैसला लिया है.  

57 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कई राज्यों में कोई भी नियमित भर्ती नहीं होती है. वे अभी भी कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती कर रहे हैं, लेकिन ओडिशा में इसका दौर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं इस पल का इंतजार कर रहा था. अधिसूचना जारी होने पर 57 हजार से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा.  

हर साल 1300 करोड़ का अतिरिक्त खर्च

राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य को हर साल 1300 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा. मुख्यमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुई कैबिनेट की मीटिंग में संविदा कर्मचारियों के लिए यह ऐलान किया गया.  

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आज 76वां जन्मदिन

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का रविवार को 76वां जन्मदिन है. वे बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष भी हैं. जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर करे, लोगों की सेवा करते हुए वह एक स्वस्थ एवं लंबा जीवन जियें.