NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में नौकरी का शानदार मौका है. एनटीपीसी ने एक्जीक्यूटिव RE-सिविल, एक्जीक्यूटिव RE-इलेक्ट्रिकल, एक्जीक्यूटिव RE-स्विचयार्ड, एक्जीक्यूटिव RE-हाइड्रोजन समेत कुल 60 पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वैकेंसी से जुड़ी हर डीटेल्स नोटिफिकेशन में दी गई है. जिसमें पात्रता मानदंड, आरक्षण/ छूट, सलेक्शन प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी विस्तार में दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को हेल्थवाइज फिट होना जरूरी है. जॉइनिंग से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस की जांच देनी होगी. पूरी तरह से फिट उम्मीदवारों को ही चयन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानें आय़ु सीमा और आवेदन शुल्क

इस नौकरी के लिए 15 जुलाई, 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आवेदन करने की आखिरी ताऱीख 29 जुलाई, 2022 रखी गई है. एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा.

इस तरह कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in या सीधे careers.ntpc.co.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर 'करियर' लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उस पद का चयन करें जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है और फिर आवेदन पत्र को भरना होगा. अंत में फॉर्म जमा करना होगा और आगे इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट अपने पास रख लेना होगा.