अगर आप भी बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं तो अब आपको नोट्स और परीक्षा की तैयारी करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज आपको तीन ऐसी AI वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. तो चलिए आपको परीक्षा में टॉप करने का आसान तरीका बताते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SOLID POINT

कई बार ऐसा होता है हम किसी टॉपिक की डीटेल के लिए youtube  पर वीडियो देखते हैं. इसके बाद अपनी सहूलियत की हिसाब से नोट्स बनाते हैं. लेकिन SOLID POINT AI वेबसाइट की मदद से आपको सिर्फ उस वीडियो का लिंक इस वेबसाइट पर डालना है. इसके बाद आपको उस वीडियो के सारे Important points को लेकर नोट्स मिल जाएंगे. आप इसे पढ़ कर परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं. इसकी मदद से आपको न लंबी वीडियो देखने में समय बर्बाद होगा न नोट्स बनाने में.

QUIZ GECKO

इस वेबसाइट की मदद से आपको यहां हर सब्जेक्ट और हर टॉपिक के Multiple choice question मिल जाएंगे. बस आपको यहां टॉपिक लिखना है, इसके बाद आपको टॉपिक से जुड़े सारे MCQ दिखेगा. आप इसे आसानी से प्रैक्टिस कर सकते हैं. अब आपको न क्वेश्चन बैंक खरीदने की जरूरत होगा न ही कोई क्लास करने की जरूरत.

ChatPDF

इस वेबसाइट की मदद से किसी भी बुक के important points आसानी से हाइलाइट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले जिस बुक की भी हाइलाइट्स करनी है, उस बुक की PDF अपलोड कर दें. पूरी बुक के important highlighters आपको बने-बनाएं मिल जाएंगे. आप सारे हाइलाइटर को याद कर लें और परीक्षा देकर अच्छे नंबरो से पास हो जाएं. अब पूरी बुक पढ़ने की जरूरत नहीं, इससे आपका समय भी बच जाएगा और आप हाइलाइट्स को याद कर परीक्षा में टॉप भी कर सकते हैं.

Humata.ai

वेबसाइट पर आपको चैपटर्स का PDF अपलोड करने होंगे. इसके बाद आप यहां कोई भी चैप्टर से जुड़े सवाल पूछ  सकते हैं. यहां आपको चैप्टर से जुड़े Important points भी मिल जाएंगे.