IIT और NIT की फीस को लेकर सरकार ने कही ये बात, छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
सरकार आईआईकेटी (IIT) , एनआईटी (NIT) और ट्रिपल आईटी (IIIT) मे दाखिला ले चुके और दाखिले के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए एनआईटी, आईआईटी और आईआईटीके की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
सरकार आईआईकेटी (IIT) , एनआईटी (NIT) और ट्रिपल आईटी (IIIT) मे दाखिला ले चुके और दाखिले (Admissions) के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 (Academic year 2020-21) के लिए एनआईटी, आईआईटी और आईआईटीके की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (Union Minister of Human Resource Development) रमेश पोखरियाल निशंक ने एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी.
एचआरडी मिनिस्टर ने दी ये जानकारी
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वेबिनार (Webinar) के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की. एक घंटे तक चली इस बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स की स्कूल परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं (Entrance examinations) , शैक्षणिक कैलेंडर, ऑनलाइन शिक्षा, फीस (Fee), विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों, फेलोशिप (Fellowship) आदि से जुड़े सवालों को जवाब दिया.
मंत्रालय उठा रहा है कई कदम
इस मैके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और शैक्षणिक गतिविधियों (Educational activities)को लेकर काफी चिंतित हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उनका मंत्रालय विद्यार्थियों की चिंताओं तो दूर करने के लिए कई तरह से कदम उठा रहा है.
यहां जा कर अटेंड करें लैक्चर
एचआरडी मिनिस्टर ने इस मौके पर कहा कि स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक : https://nta.ac.in/LecturesContent पर जाकर वहां उपलब्ध भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान से जुड़े लैक्चर देखकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए एमएचआरडी के विभिन्न प्लेटफॉर्म को उपयोग किया जा सकता है. इसमें स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल, आईआईटी पाल ऑफ स्वयंप्रभा, दीक्षा, ई पाठशाला, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, स्वयं, ई-पीजी पाठशाला, शोधगंगा, ई-शोधसिंधु, ई-यंत्र, स्पोकेन ट्यूटोरियल और वर्चुअल लैब्स शामिल हैं.
Zee Business Live TV यहां देखें
इन पोर्टल्स पर पांच गुना तक बढ़े हिट्स
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्वयं, स्वयं प्रभा, वर्चुअल लैब्स, एफओएसएसईई, ई-यंत्र और स्पोकेन ट्यूटोरियल जैसे उच्च शिक्षा के प्रमुख ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल्स पर हिट्स की संख्या 5 गुना तक बढ़ गई है.