NHAI Deputy Manager Recruitment 2022: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है. डिप्टी मैनेजर के पदों पर होने वाली इस भर्तियों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कुछ विशेषों बातों का ध्यान रखना होगा. कुल 50 पदों पर नौकरियों के लिए भर्तियां की जानी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आधिकारिक साइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को इसके लिए नोटिफिकेशन में दिए गए योग्यता को ध्यान में रखना होगा. इन पदों के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (सिविल) 2021 के इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

इस नौकरी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है. 50 पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में जनरल के लिए 28 पद, एससी के लिए 1 पद, एसटी के लिए 1 पद और ओबीसी के लिए 20 पद आरक्षित किए गए हैं.

ऐसे होगा चयन, इतनी होगी सैलरी

उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सैलरी की बात करें तो 15,600 रुपये से 39,100 रुपये के साथ ग्रेड पे 5400/-रुपये उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर दिया जाएगा. उम्मीदवार की भर्ती लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारी विस्तार में दी गई है.