NEET UG 2024 Paper Leak: क्या सच में कड़ी सुरक्षा के बीच लीक हो गए नीट के पेपर? NTA ने बताई पूरी बात
NEET UG 2024 Paper Leak: NTA ने कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही NEET UG 2024 के प्रश्नपत्र की कथित तस्वीरों का वास्तविक प्रश्नपत्र से कोई लेना-देना नहीं है
NEET UG 2024 Paper Leak: सोशल मीडिया पर NEET UG 2024 के प्रश्नपत्र के लीक हो जाने वाली खबरों पर अपनी सफाई देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि NEET UG का पेपर लीक होने का दावा करने वाली रिपोर्ट बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही NEET UG 2024 के प्रश्नपत्र की कथित तस्वीरों का वास्तविक प्रश्नपत्र से कोई लेना-देना नहीं है
क्या है पूरा विवाद?
NTA ने इससे पहले बताया था कि राजस्थान में एक एग्जाम सेंटर पर गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने के कारण कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर चले गए थे. हालांकि, इन 120 प्रतियोगियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की गई. NTA ने बताया कि इन प्रतियोगियों को उनके चुने हुए भाषा के अलावा दूसरे भाषा में पेपर बांटा गया था, जिसके कारण वे एग्जाम सेंटर से बाहर चले गए थे.
NTA के एक सीनियर डायरेक्टर साधना पाराशर ने बताया, "नीट-यूजी परीक्षा के दौरान, यह ध्यान में लाया गया कि सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्रों के गलत वितरण की घटना हुई थी. पर्यवेक्षकों द्वारा प्रयासों के बावजूद, कुछ अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर चले गए. सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता और समान अवसर के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए एनटीए ने सक्रिय कदम उठाए हैं. केंद्र में प्रभावित हुए लगभग 120 अभ्यर्थियों की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है."
24 छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
NTA ने बताया कि इस साल रिकॉर्ड 24 लाख कैंडीडेट्स ने NEET UG 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 10 लाख के करीब पुरुष छात्र और करीब 13 लाख से ज्यादा महिला छात्र हैं.