Neet देने वालों के लिए आया जरूरी अपडेट, डेटा शेयर करने में हो सकता है नुकसान
Neet के पेपर की तारीख आ चुकी है. इस बीच National testing agency (NTA) ने छात्रों को अलर्ट किया है कि वे इस समय ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से सतर्क रहें. किसी को भी Phone, Email, Sms से कोई भी डिटेल नहीं देनी है.
Neet के पेपर की तारीख आ चुकी है. इस बीच National testing agency (NTA) ने छात्रों को अलर्ट किया है कि वे इस समय ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से सतर्क रहें. किसी को भी Phone, Email, Sms से कोई भी डिटेल नहीं देनी है.
बता दें कि IIT JEE, NEET के Entrance की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल के मुताबिक JEE-mains के पेपर 18 से 23 जुलाई के बीच होंगे. JEE-Advanced के एग्जाम अगस्त 2020 में होंगे. जबकि NEET 26 जुलाई 2020 को होगा.
NTA के मुताबिक सभी छात्र जो NEET (UG) 2020 का पेपर देंगे, उन्हें बताया जाता है कि NTA किसी भी निजी डिटेल या जानकारी के बारे में कॉल, Sms या ईमेल के जरिए नहीं पूछता है. इसके अलावा अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल या SMS आता है, तो कोई जानकारी शेयर न करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगी. छात्रों को सलाह है कि वे केवल वेबसाइट्स पर मौजूद विश्वसनीय जानकारी पर ही भरोसा करें. ये वेबसाइट्स nta.ac.in और ntaneet.nic.in हैं.
सरकारी निर्देशों के बाद NTA दो छात्रों के बीच दो मीटर की दूरी रखेगी. इस तरह उसे परीक्षा में बैठने वाले 15 लाख छात्रों के लिए पहले योजना के 3,000 परीक्षा केंद्र की जगह लगभग 6,000 सेंटर की जरूरत होगी.
Zee Business Live TV
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने Tweet किया था-मई के आखिरी हफ्ते तक पेपर को टाल दिया गया है. निशंक ने कहा था कि Neet में शामिल होने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों तक यात्रा करनी पड़ेगी, जिससे Lockdown में बचना है.