NEET PG Result 2020: नतीजे जारी, www.nbe.edu.in पर चेक करें रिजल्ट, जानें कितनी रही कटऑफ
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. देश भर में NEET की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की गई थी.
NEET PG result 2020 declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. देश भर में NEET की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की गई थी. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbe.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा का स्कोर कार्ड 3 फरवरी को जारी होगा.
जनरल/EWS कैटेगरी के लिए कटऑफ 366 और दूसरी कैटेगरी जनरल PH के लिए कटऑफ 342 रही है. वहीं, OBC/SC/ST कैटेगरी के लिए कटऑफ 319 मार्क्स है. NEET PG की परीक्षा कुल 1200 मार्क्स की थी. देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा 2020 आयोजित की गई थी.
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटे गए हैं. परीक्षा में सही उत्तर के चार अंक देने और गलत उत्तर के बदले एक अंक काटने का प्रावधान था. वहीं, जिन सवालों का कोई उत्तर नहीं दिया गया उनके लिए कोई अंक नहीं कटेगा.
9 लाख छात्रों ने दिया था एंट्रेंस
नीट (NEET) पीजी 2020 एंट्रेंस एग्जाम में करीब 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. अब आगे के प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और योग्यता का टेस्ट काउंसलिंग के दौरान होगा. पीजी सीट के एलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेना जरूरी है. खास बात यह है कि एग्जाम में एक सवाल गलत दिया गया था. इस सवाल के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे मार्क्स दिए गए हैं.
कौन ले सकता है NEET में हिस्सा?
NEET एंट्रेंस में सिर्फ वही छात्र एडमिशन ले सकता है, जिनके पास MBBS की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल सर्टिफिकेट है. साथ ही कैंडिडेट के पास एक साल की इंटर्नशिप का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
(NEET PG) नीट पीजी क्वालिफाईंग कम रैंकिंग परीक्षा है जो एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जाम है. MBBS के बाद विशेषज्ञता हासिल करने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है.