NEET PG Exams 2024: छात्रों का इंतजार खत्म, 2024 नीट पीजी परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
NEET PG Examinations Dates 2024: नीट पीजी परीक्षा के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ. नेशनल टेस्टिंग एजेंदी द्वारा नीट पीजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जानिए कब से आयोजित की जाएगी नीट पीजी परीक्षा.
NEET PG Examinations Dates 2024: NEET PG Examinations Dates 2024: नीटी पीजी की परीक्षा के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नीट पीजी 2024 की परीक्षा सात जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट पीजी 2024 परीक्षा की संभावित डेट तीन मार्च 2024 दी गई थी. इसके बाद इसे आगे बढ़ाया गया था.
NEET PG Examination Date 2024, Eligibility Cut Off: ये होगी एलिजिबिलिटी कट ऑफ डेट, रिशेड्यूल की गई है परीक्षा
ANI के मुताबिक, 'नीट पीजी 2024 परीक्षा जो पहले तीन मार्च 2024 को संभावित थी. इसे रिशेड्यूल किया गया है. नीट पीजी 2024 अब सात जुलाई 2024 को होगी. नीट पीजी 2024 की एलिजिबिलिटी की कट ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 है. राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने एक बयान में कहा, ‘एनबीईएमएस नोटिस, दिनांक 09.11.2023 के अनुरूप और 3 जनवरी, 2024 को एनएमसी पत्र की प्राप्ति के अनुसार, नीट-पीजी 2024 परीक्षा, जिसे पहले 3 मार्च, 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था. इसे रिशेड्यूल किया गया है. नीट-पीजी 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी.’
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 के मुताबिक, 'मौजूदा नीट-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NEXT) कार्यान्वित नहीं हो जाती.’आपको बता दें कि नीट-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अधिनियम के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है.