NEET PG 2023 postponement News: Supreme Court hearing on postponement: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) पीजी परीक्षा को स्थगित करने के लिए याचिका डाली गई है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इस हफ्ते सुनवाई कर सकता है. मेडिकल स्टूडेंट्स की मांग है नीट पीजी परीक्षा को लगभग दो से तीन महीने के लिए स्थगित कर देना चाहिए. गौरतलब है कि इस साल नीट पीजी की परीक्षा 5 मार्च 2023 तय कार्यक्रम के अनुसार होगी. वहीं, आवेदन फॉर्म में यदि कोई गलती हुई है तो आज उसे सुधारने का आखिरी दिन है.

आज करेक्शन का आखिरी मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट परीक्षा की एप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा कर लिया है. इसके बाद कैंडिडेट्स को भूल सुधारना मौका दिया था. इसके लिए करेक्शन विंडो बनाया था, जिसमें कैंडिडेट्स फॉर्म में हुई किसी गलती को सुधार सकते हैं. 20 फरवरी रात 11 बजकर 55 मिनट के बाद ये एडिट विंडो बंद हो जाएगा. आपको बता दें कि स्टूडेंट्स ने तेलंगाना हाईकोर्ट में परीक्षा स्थगित करने के लिए याचिका दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान इस पर दख्ल देने से इंकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा की डेट को बदलना संभव नहीं है.  इसके बाद छात्रों की नजर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कही थी ये बात 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 10 फरवरी को संसद में कहा था कि, 'ये सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि कोई भी इस परीक्षा में बैठने से वंचित न रहे. इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के लिए मंत्रालय ने कट ऑफ डेट बढ़ा दी है.  परीक्षा पांच मार्च को आयोजित करने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे पहले ही इसकी तैयारी कर रहे हैं. पहले परीक्षाओं में सात से आठ महीने की देरी होती थी, जो बाद में चार से पांच महीने होने लगी. इसे ठीक करना बेहद जरूरी है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्टूडेंट्स की मांग है कि नीट परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. एग्जाम की तारीखों और काउंसलिंग की प्रक्रिया में एक लंबा गैप है. नीट पीजी पांच मार्च और नीट एमडीएस 2023 की परीक्षा एक मार्च 2023 को होगी.