Supreme Court on NEET PG 2023 Exams: नीट पीजी 2023 के कैंडिडेट्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट पीजी 2023 की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है. नीट पीजी 2023 की परीक्षा पांच मार्च 2023 को होनी है. एडिशनल सोलिस्टर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने  जस्टिस एस.आर भट्ट और दीपांकर दत्त की बेंच को बताया है कि एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ऐश्वर्या भाटी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से कोर्ट में पैरवी कर रही हैं.          

तय कार्यक्रम के अनुसार होगी काउंसलिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ASG ऐश्वर्या भाटी ने दो जजों की बेंच को बताया कि काउंसलिंग 15 जुलाई को तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. एएसजी ने कहा, ' निकट भविष्य में हमारे टेक्नोलॉजी पार्टनर के पास एग्जाम कराने के लिए अभी कोई तारीख उपलब्ध नहीं है.' याचिकाकर्ता ने याचिका में नीट एग्जाम को स्थगित करने की मांग की थी. याचिका में कहा गया है कि काउंसिलिंग 11 अगस्त के बाद होनी चाहिए क्योंकि इंटरर्नशिप की कट ऑफ डेट तब तक आगे बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया तथा कि 2.09 लाख कैंडिडेट्स ने नीट पीजी एग्जाम 2023 के लिए रजिस्टर किया है.

उपलब्ध नहीं है कोई दूसरी डेट

नेशनल एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक यदि परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया तो निकट भविष्य में एग्जाम के लिए कोई दूसरी डेट उपलब्ध नहीं है. 10 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कहा था नीट पीजी एग्जाम तय तारीख यानी पांच मार्च को ही होंगे. किसी का एग्जाम छूटे नहीं, इसे सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस छात्रों के लिए कट ऑफ डेट को आगे बढ़ा दिया था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप की कट ऑफ डेट को 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया था.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने भी इससे पहले नीट पीजी 2023 परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.