नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) वन विभाग के अन्तर्गत राज्य वन सेवा परीक्षा-2018 के लिए इंटरव्यू के तय कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने मुख्य परीक्षा के चयन परिणाम की घोषणा 29 सितंबर 2018 को कर दिया था. आयोग के मुताबिक राज्य वन सेवा परीक्षा-2018 के तहत सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल पद के इंटरव्यू 25 अक्टूबर 2018 से 2 नवंबर 2018 तक आयोजित होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफल उम्मीदवार को साक्षात्कार पत्र 12 अक्टूबर से उनके ई-मेल पते पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in और www.mppscdemo.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. सफल उम्मीदवार के लिए ध्यान देने योग्य खास बात यह है कि शारीरिक परीक्षण (मेडिकल) और पैदल चाल परीक्षण इंटरव्यू की तारीख से तीन दिन पहले किया जाएगा.  इसकी विस्तृत जानकारी आप यहां ले सकते हैं.

 

उपर्युक्त पदों पर भर्ती के लिए निम्न योग्यता शर्तें थीं

पद नाम        वन रक्षक / वन अधिकारी

पदों की संख्‍या        106 पद

शैक्षिक योग्‍यता        स्नातक की डिग्री

आयु सीमा        21 – 28 वर्ष

आवेदन की तिथि    18 दिसंबर 2017 से 08 जनवरी 2018 तक

प्री परीक्षा तिथि        18 फरवरी 2018

परीक्षा तिथि उपलब्‍ध    09/10/2018