दिवाली पर कर्मचारियों को 9 दिन की पेड लीव दे रही ये कंपनी, कहा-काम के साथ मेंटल हेल्थ जरूरी
Meesho Paid Leave: फेस्टिवल के मौके पर सभी कंपनी अपने कर्मचारियों को एक या दो दिन की छुट्टी देती है. लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने एंप्लॉयीज के मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अपने सभी एम्प्लॉइज को 9 दिन की पेड लीव दे रही है.
Meesho Paid Leave: फेस्टिवल के मौके पर सभी कंपनी अपने कर्मचारियों को एक या दो दिन की छुट्टी देती है. लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने एंप्लॉयीज के मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अपने सभी एम्प्लॉइज को 9 दिन की पेड लीव दे रही है. ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने घोषणा की है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को 9 दिन की छुट्टी देगी ताकि वे फेस्टिवल का सही से आनंद ले सकें और अपने परिवार के साथ समय बिता सके.
इन दिन छुट्टी पर रहेंगे कर्मचारी इस कंपनी ने अपने बयान में बताया कि मीशो के सभी एंप्लॉयीज 11 से 19 नवंबर के बीच छुट्टी पर रहेंगे. सभी एंप्लॉयी को 9 दिन की छुट्टी दी जा रही है. ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सके और अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे सके. कंपनी ने आगे बताया कि सभी एंप्लॉयीज को लगातार तीसरे साल एनुअल ब्रेक मिलेगा. मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे रही ये कंपनी मीशो ने कहा है कि ब्रेक के बाद जब कर्मचारी काम पर लौटेंगे तो टीम में खुशी और जोश का एहसास होगा. ई कॉमर्स मार्केटप्लेस ने कहा कि यह ब्रेक कर्मचारियों की भलाई के लिए है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे इन छुट्टियों पर अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे सकते हैं. मीशो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा, यह देखा गया है कि जब कंपनी के एंप्लॉय छुट्टी से वापस आते हैं तो काफी एनरजेटिक दिखते हैं. इसमें काम करने का एक अलग खुशी और जोश दिखता है. मीशो ने की है ब्लॉकबस्टर सेल मीशो में 6-15 अक्टूबर के बीच मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल चल रहा था. इस बीच मीशों के ऐप को 1.6 करोड़ लोगों ने इंस्टॉल किया था. इस सेल के बीच सबसे ज्यादा ऑर्डर होम, किचन,फैशन और ब्यूटी से किया गया. इस सेल में हर सेकंड 72 प्रोडक्ट ऑर्डर किए गए.