Noida Job Fair latest News in hindi: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के कारण कई लोगों की नौकरियां (Jobs) गई हैं, ऐसे में जिनके पास नौकरी नहीं है उनके पास आने वाले दिनों में जॉब पाने का शानदार मौका होगा. नोएडा में हजारों की तादाद में बेरोजगार युवा को नौकरी दिए जाने की तैयारियां चल रही है. दरअसल, यहां कंपनियों द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रधानाचार्य ने आईटीआई, 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से रोजगार मेले में सम्मिलित होने का आह्वान किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस तरह मिलेगी युवाओं को नौकरी

उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं. इस मेले में फाइनेंशियल, बैंकिंग, चिकित्सा, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, वुड प्रोसेसिंग, एनर्जी, टेक्सटाइल, डेयरी, माइनिंग, प्लास्टिक, सीमेंट, सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत यह कंपनियां इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी.

रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी ये बड़ी कंपनियां

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी.