इस दिन जारी होगा महाराष्ट्र SSC Supplementary Result, यहां देखें डिटेल
महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड के एग्जाम में जिन स्टूडेंट्स ने किसी विषय के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, उनका रिजल्ट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होने वाला है.
महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड के एग्जाम में जिन स्टूडेंट्स ने किसी विषय के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था, उनका रिजल्ट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होने वाला है. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी सप्लीमेंट्री का रिजल्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. रिजल्ट महाराष्ट्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट http://mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा.
जो कैंडिडेट एसएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठे थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार की सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट https://mahahsscboard.maharashtra.gov.in/ पर रिजल्ट का एक लिंक जारी किया जाएगा. यहां भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, यह रिजल्ट 28 अगस्त को जारी किया जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए थे. जबकि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 8 जून को जारी कर दिया गया था.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
महाराष्ट्र एसएससी सप्लीमेंट्री का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की बेवसाइट http://www.boardmarksheet.maharashtra.gov.in पर विजिट करें. यहां आपको रिजल्ट का लिंक दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा. रोल नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इस तरह आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
इसके अलावा आप http://mahresult.nic.in लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद वेबसाइट पर मार्कशीट भी जारी कर दी जाएगी. मार्कशीट में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर और जिस विषय का उसने एग्जाम दिया है, उसके बारे में डिटेल होगी.