बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) इस साल 1,500 लोगों को रोजगार देगी. कंपनी हर साल लगभग इतने लोगों की नियुक्ति करती है. लार्सन एंड टुब्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-(कॉरपोरेट एचआर) योगी श्रीराम ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च, 2018 को 42,924 रही, जो 31 मार्च, 2017 को 41,466 रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औसतन हर साल हम लोग सभी विभागों में मिलाकर 1,500 लोगों की नियुक्ति करते हैं और हमारा मानना है कि यह तब तक जारी रहेगा, जबतक कारोबार की स्थिति में बहुत अधिक बदलाव ना हो जाए.' 

श्रीराम ने कहा कि एलएंडटी में इस्तीफा देने वालों की तादाद लगभग पांच प्रतिशत के आसपास होती है, जो उद्योग के लिहाज से सबसे कम है.

जी बिजनेस लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए यहां क्लिक करें:

एलएंडटी की मानव संसाधन से जुड़ी नीतियों का विवरण देते हुए श्रीराम ने कहा, 'हम महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके करियर के विकास को ध्यान में रखकर नीति बनाने पर जोर दे रहे हैं.'

इससे पहले ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया था.