Sarkari Naukri Live Updates: 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के लिए निकली सरकारी नौकरी, इन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
Sarkari Naukri Live Updates: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई विभागों में सरकारी नौकरी निकली है. साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. यहां पर देखें सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड और डेट शीट से जुड़े सभी अहम अपडेट्स.
12:13 PM IST
- इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए किन विभागों में निकली है सरकारी नौकरी.
live Updates
Sarkar Naukri Live Updates: होली खत्म होने के बाद कई प्रतियोगी परीक्षाओं की घड़ी पास आ रही है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं को देने वाले हैं, वे अपनी कमर कस लें. यही नहीं, कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक कई सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर है. इसके अलावा कई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए किन विभागों में निकली है सरकारी नौकरी.
गेल में 47 पदों पर रिक्तियां
गेल इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 47 पदों पर रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
केरल एसएसएलसी एग्जाम शुरू
केरल एसएसएलसी एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं. ये एग्जाम 29 मार्च 2023 तक चलेंगे. इन परीक्षा के लिए अभी तक चार लाख 19 हजार 554 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कर लिया है. इनमें से चार लाख 19 हजार 362 रेगुलर स्टूडेंट्स हैं.
10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी
पुणे छावनी परिषद में 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के लिए कुल कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर क्लर्क सहित 162 पदों पर वैकेंसी निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 से 23 साल होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयु 30 साल से लेकर 40 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स चार अप्रैल तक pune.cantt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
जारी हो सकता हैं एडमिट कार्ड
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के सभी स्ट्रीम के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है. डेट शीट के मुताबिक 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 16 मार्च से शुरू होंगे और ये 11 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. वहीं, 12 क्लास के बोर्ड एग्जाम नौ मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक चलेंगे. सभी एग्जाम एक ही शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक होंगे.
यूजीसी नेट फेज चार का एडमिट कार्ड जारी (UGC NET 2023 Admit Card)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट के फेज चार के एडमिट कार्ड (UGC NET 2022 Admit Card) जारी कर दिए हैं. यूजीसी नेट के चौथे फेज की परीक्षा 11 और 12 मार्च को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद फेज 4 एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें. अपनी डीटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें. परीक्षा दो शिफ्ट सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगी.