Sarkari Naukri and Exams LIVE Updates: बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक
Sarkari Naukri LIVE Updates: सरकारी नौकरी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कई सरकारी विभागों में वैकेंसी निकली है. वहीं, कई प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. जानिए सरकारी नौकरी से जुड़े सभी अपडेट.
11:57 AM IST
- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में कई वैकेंसी निकली है. जानिए सरकारी नौकरियों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट.
live Updates
Sarkari naukri and result 2023 live updates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में कई वैकेंसी निकली है. वहीं, जल्द ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं की एग्जाम भी होने जा रहे हैं. नीट पीजी परीक्षा चार मार्च को आयोजित होने जा रही है. इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (CBSE CTET Result 2023) जल्द ही घोषित कर सकता है. आरआरबी एनटीपीसी 2023 की लेवल 2 परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. जानिए सरकारी नौकरियों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट.
स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट 2023 की नई तारीख
स्टाफ सर्विस कमिशन द्वारा स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट 2023 की कौशल परीक्षा को रिशेड्यूल किया है. ये परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की जाएगी.
लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लाइब्रेरियन के पदों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in की मदद से जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 20 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी डेट 19 मई 2023 है.
DRDO ने जारी किया एडमिट कार्ड
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, DRDO CEPTAM कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिन और एलाइड(A and A) कैडर (A&A) पदों के तहत उपस्थित होने जा रहे कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. DRDO CEPTAM 10 A&A परीक्षा 20 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली है.
यूपीएससी जियो प्रीलिस्म एग्जाम का रिजल्ट जारी (UPSC Geo Prelims 2023 Exams Result)
यूपीएससी ने जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार 24 जून और 25 जून 2023 को मेन्स परीक्षा में बैठ सकेंगे.
CTET Result 2023 declared
CBSE ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (CTET 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 9,55,869 कैंडीडेट्स पास हुए हैं. जिन कैंडीडेट्स ने CTET 2022 में भाग लिया था, वो अपना रिजल्ट CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. CTET Paper I और CTET Paper II में करीब 32 लाख कैंडीडेट्स ने भाग लिया था.
बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं परीक्षा की आंसर की (Bihar Board 12th Examination Answer Key)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी है. आंसर की 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब दिए हैं. छाक्ष अपनी आपत्ति छह मार्च 2023 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड 12वीं के एडमिट कार्ड जारी
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभी केवल जनरल और विज्ञान स्ट्रीम के लिए गुजरात बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड 2023 जारी किया गया है. गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से लेकर 12 परीक्षा 2023 तक चलेगी. ये एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे 15 मिनट होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट शाम तीन बजे से 6.15 बजे तक होगी.
यूपी बीएड जीईई रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी डेट
यूपी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में यूपी बीएड जेईई 2023 में एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी डेट है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 10 फरवरी से हुई थी. जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1400 रुपए, एस और एस्टी के लिए 700 रुपए और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए 1400 रुपए है.
राजस्थान में फायरमैन का फाइनल रिजल्ट जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन और भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ 190.1278 है. सामान्य महिला के लिए कट ऑफ 173.67 है. कुल 1200 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी.
ICAR ने खत्म की AIEEA UG परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल होने वाली ICAR यूजी परीक्षा को खत्म कर दिया है. इस एग्जाम के जरिए एग्रिकल्चर और अलाइड साइंस के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन मिलता था. इस साल से इन प्रोग्राम में CUET 2023 के मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिलेगा.
उड़ीसा हाईकोर्ट में वैकेंसी
उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की कुल 199 वैकेंसी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है. इच्छुक कैंडिडेट्स हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है.
असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी
भारतीय सेना की असम राइफल्स ने 616 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें योग्यता 10वीं पास है. इच्छुक कैंडिडेट्स असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सिलेक्शन पर राजस्थान समेत देश भर में पोस्टिंग दी जाएगी.
UPPSC ने जारी किया पीसीएस परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में 173 पदों पर आवेदन को लेकर जानकारी दी गई है जिसमें डिप्टी एसपी और एसडीएम के पद भी शामिल हैं. कैंडिडेट्स छह अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड से कैंडिडेट्स तीन अप्रैल 2023 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
दिल्ली सरकारी स्कूल में नर्सरी के रजिस्ट्रेशन शुरू (Delhi School Nursery, KG, Class 1 Registration)
दिल्ली स्कूल में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2023 तक चलेंगे. पैरेंट्स को बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे.
पंजाब ETT परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी (Punjab ETT Admit Card 2023)
पंजाब रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं. Recruitment of 5994 ETT Teachers – 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें. पेज पर अपने क्रेडेंशिएल्स डालें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.