Bhupender Yadav: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट, पुणें में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए लेबर मिनिस्टर भूपेंद्र यादव ने कहा कि कार्य क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़नी चाहिए मगर साथ साथ यह भी सुनिशित किया जाना चाहिए कि उनका वेतन पुरुषों के समान हो. अगर कार्य क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती है तो यह देश और समाज दोनों के लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रम मंत्री ने कहा कि अगर कार्य क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी है तो भेदभाव को रोकना होगा. इसके अलावा हर महिला के लिए मेडिकल और मैटर्निटी की सुविधा भी उपलब्ध हो. इससे महिलाएं गरिमा के साथ काम करेंगी और आगे बढ़ेंगी. 

 

स्वाबलंबन भारत अभियान का डिजिटल प्लैटफॉर्म लॉन्च किया गया

भूपेंद्र यादव स्वाबलंबन भारत अभियान के डिजिटल प्लैटफॉर्म को लॉन्च करन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस प्लैटफॉर्म का मकसद भारत में एंटरप्रेन्योरशिप कल्चर को बढ़ावा देना है. पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि हमें जाब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बनने पर फोकस करना चाहिए. यह प्लैटफॉर्म इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. इसका मकसद साल 2030 तक देश के सभी नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है और भारत को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना है. इस प्लैटफॉर्म का फोकस नॉलेज, स्किल और एबिलिटी को बढ़ाने पर होगा जिसकी मदद से संभावनाओं का सृजन होगा.

 

29 कानून को मिलाकर चार लेबर कोड तैयार किए गए हैं

उन्होंने कहा कि यह आजादी का अमृत काल चल रहा है. हम आत्मनिर्भर भारत की तरफ आगे बढ़ चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि इंडस्ट्री के स्वरूप में भी बदलाव हो. सरकार ने इसी सोच के साथ 29 अलग-अलग कानून को मिलाकर चार लेबर कोड लेकर आई है. पहला कोड- इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड, दूसरा वेजेज कोड, तीसरा सोशल सिक्यॉरिटी कोड और चौथा अक्युपेशनल सेफ्टी कोट है. सोमवार को इंडस्ट्री और मंत्रालय की वेज कोड को लेकर अहम बैठक होने वाली है.