Transgenders reservation in Police: कर्नाटक सरकार की राज्य पुलिस ने विभाग में सभी रैंक पर ट्रांसजेडर समुदाय (Transgenders) को एक फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (Director general and Inspector-general of police) प्रवीण सूद ने कहा कि कर्नाटक में ट्रांसजेंडरों को राज्य पुलिस विभाग में भर्ती पर एक फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा.

पहले महिलाओं के आरक्षण की बात होती थी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजी सूद ने बताया, "हमने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि पुलिस विभाग की सभी भर्तियों पर ट्रांसजेंडर समुदाय को एक फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा. अभी तक पुलिस विभाग में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भर्ती ही की जाती रही है. 3-4 दशक पहले हमें महिलाओं को भी पुलिस विभाग में आरक्षण (women reservation) देने की बात करनी होती था. हमारा लक्ष्य पुलिस विभाग में 25 फीसदी महिलाओं की भर्ती करने का है. "

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर फैले पूर्वाग्रहों को समाप्त करना है

सूद ने आगे कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को आरक्षण (Reservation in Police Department) देने का यह फैसला पुलिस विभाग ने समाज में फैले पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए लिया है. इससे ट्रांसजेंडर समुदाय को भी समाज के मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी.

पुलिस होगी मजबूत

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग (Karnataka Police) में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए हमने सभी रैंक पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 1 फीसदी आरक्षण को अनिवार्य किया है. हमें लगता है कि इससे उन्हें मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी और लंबे समय में पुलिस विभाग को भी इससे मजबूती मिलेगी. सूद ने कहा कि समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर फैले पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए पुलिस ने यह फैसला लिया है.

 

इससे जुड़े भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीजी ने कहा कि हम आवेदनों की प्रतीक्षा करेंगे और उन्हें भर्ती करेंगे. उन्होंने कहा कि हर भर्ती में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 1 फीसदी भर्ती आरक्षित होगी.