गुड न्यूज़! 5G और टेलीकॉम सेक्टर में एक साल में रिक्रूटमेंट एक्टिविटीज 33.7% बढ़ी, इन प्रोफेशनल्स की बढ़ेगी डिमांड
5G and telecom sector jobs in India: सितंबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच टेलीकॉम और 5जी सेक्टर में भर्ती गतिविधियां 33.7 प्रतिशत बढ़ी हैं.
5G and telecom sector jobs in India: देश में पिछले 12 महीनों में 5जी (5G) और टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) में नौकरियों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. ग्लोबल जॉब वेबसाइट इन्डीड की एक रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, उद्यम तेजी से 5जी अपनाने पर विचार कर रहे हैं. यह रिपोर्ट इन्डीड प्लेटफॉर्म पर सितंबर, 2021 से सितंबर, 2022 के दौरान नियुक्ति संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है. भाषा की खबर में कहा गया है कि सितंबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच टेलीकॉम और 5जी सेक्टर में भर्ती गतिविधियां 33.7 प्रतिशत बढ़ी हैं.
पहले से ही प्रोफेशनल्स को काम पर रखना शुरू
खबर के मुताबिक, इन्डीड इंडिया के करियर एक्सपर्ट सौमित्र चंद ने कहा कि भारत में 5जी का बेसब्री से इंतजार किया गया है. वहीं कंपनियों ने 5जी तकनीक और सेवाओं को विकसित करने के लिए पहले से ही प्रोफेशनल्स (5G and telecom sector jobs) को काम पर रखना शुरू कर दिया था. उद्यमों द्वारा 5जी को तेज गति से अपनाने के साथ,हम संभवतः अगले कुछ तिमाहियों में इन भूमिकाओं के लिए काम पर रखने में तेजी देखेंगे.
ऐसे टैलेंट वालों की होगी डिमांड
सौमित्र चंद ने कहा कि सिक्योरिटी सिस्टम को डिजाइन करने वाले कुशल टैलेंट की जरूरत बढ़ेगी. वहीं, नई टेक्नोलॉजी के अनुकूल होने के लिए नेटवर्क से संबंधित जानकारी को मजबूत कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि नौकरी चाहने वालों और उद्योग दोनों को बड़े पैमाने पर यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे नए बढ़े हुए दूरसंचार क्षेत्र को पूरा करने के लिए साइबर सुरक्षा प्रतिभा का एक मजबूत ढ़ांचा तैयार करें.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector jobs in India) में ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों (customer service representatives) और ऑपरेशन एसोसिएट्स में क्रमशः 13.91 प्रतिशत और 8.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.