Jet Airways Pilot recruitment: भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में बहुत जल्द दो नए प्लेयर्स एंट्री लेने जा रहे हैं. इसमें से एक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली अकासा एयर (Akasa Air) है, वहीं दूसरी जेट एयरवेज है. अकासा एयर की कमर्शियल सर्विस अगले महीने से शुरू होने वाली है. जेट एयरवेज ने भी सितंबर में अपना ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है. इसी ऑपरेशन को लेकर जेट एयरवेज ने पायलटों (Jet Airways) की भर्ती करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर एयरलाइंस ने पायलट पदों पर वैकेंसी की जानकारी दी है. 

डीजीसीए ने दी मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने मंगलवार को Airbus A320 विमानों के साथ-साथ Boeing 737NG और 737Max विमानों के पायलटों के लिए भर्ती शुरू कर दिया है. जेट एयरवेट को 20 मई को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था. एयरलाइन बहुत जल्द यूरोपियन प्लेनमेकर एयरबस (Airbus) या अमेरिक एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को विमान का ऑर्डर दे सकती है.

जेट एयरवेज  ने मंगाया आवेदन

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने ट्विटर पर लिखा- जो इंतजार करते हैं, उनके हिस्से में अच्छी चीज आती है. जेट एयरवेज जल्द ही फिर से उड़ान भरेगी. हम उन पायलट को आमंत्रित करते हैं, जो Airbus A320 या Boeing 737NG या MAX विमान में करेंट या टाइप रेटेड पायलट हैं. इतिहास बनाने में हमारे साथ शामिल होने के लिए अप्लाई करें. क्योंकि भारत की सबसे उत्तम एयरलाइन को एक फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

 

सितंबर से शुरू होगी उड़ान

फिलहाल जेट एयरवेज (Jet Airways) के पास बेड़े में सिर्फ एक ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट है, जो कि एक B737NG है. एयरलाइन का इरादा सिंतबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना कमर्शियल उड़ान शुरू करने का है.