JEE Main 2024 Paper 2 result: जेईई मेन्स पेपर-1 का रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी कर दिया गया है. अब जल्द ही NTA जेईई मेन्स पेपर-2 का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और बर्थ डेट या पासवर्ड की आवश्यकता होगी. कब हुई थी जेईई मेन्स की परीक्षा? जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चली थी. JEE Main Paper 2 की परीक्षा 24 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी. जेईई मेन एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित किए गए थे. यह परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 74002 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन परीक्षा में सिर्फ 55493 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. 13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा इस परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन दे सकता है यह परीक्षा?

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो आप जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कितना लगता है रजिस्ट्रेशन फीस लड़कों के लिए- 1000 रुपये लड़कियों के लिए- 800 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत

  • स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • 12वीं का मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ई-मेल आईडी

JEE Main Paper 1 Results कैसे चेक करें? ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आपको JEE Mains Paper-2 Result 2024 लिंक दिखाई देगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डीटेल्स भरनी होगी. लॉगिन डीटेल्स के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. सभी डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. जेईई मेन्स रिजल्ट को चेक करिए और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए.