JEE Main 2020 Answer Key; JEE Main 2020 की Answer Key (jeemain.nta.nic.in) जल्द जारी की जा सकती है. JEE मेन की परीक्षा 6 से 9 जनवरी 2020 तक हुई थी. इसकी Answer Key JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर अपलोड होगी. कैंडिडेट परीक्षा की Answer Key (JEE Main 2020 Answer Key) इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बता दें कि JEE Main 2020 परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक थी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Main January Answer Key ऐसे डाउनलोड करें

jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट पर Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.

अब एप्लीकेशन नंबर और Password भरें.

Answer Key स्क्रीन पर आ जाएगी.

अब Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main 2020 Answer Key; JEE Main 2020 परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. यह देशभर में एकसाथ होती है, जो साल में 2 बार कराई जाती है. पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी अप्रैल में होती है. इस परीक्षा के जरिए स्‍टुडेंट B.E., B.Tech. B.Arch. और B. Plan में दाखिला लेते हैं.

JEE Main 2020 Answer Key; छात्रों को jeemain.nta.nic.in पर मिलने वाली Answer Key में कोई दिक्‍कत लगती है तो वे इसके लिए ऑब्‍जेक्‍शन भी कर सकते हैं. Answer Key आने के बाद छात्र ऑब्‍जेक्‍शन रेज कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्‍हें कुछ फीच देनी होगी.

JEE Main 2020 Answer Key; अगर छात्र का ऑब्‍जेक्‍शन सही निकलता है तो उसे फीस वापस कर दी जाएगी. ऑब्‍जेक्‍शन के साथ सही दस्‍तावेज भी अपलोड करना होगा. अगर दस्‍तावेज वैलिड नहीं होगा तो ऑब्‍जेक्‍शन रिजेक्‍ट कर दिया जाएगा.

JEE Main 2020 का रिजल्‍ट JEE Main 2020 final answer key आने के बाद जारी होगा.