जयपुर मेट्रो में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 23 दिसंबर से कर पाएंगे आवेदन
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRCL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर, ट्रेन ऑपरेटर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस वैकेंसी के लिए पे-स्केल पदों के हिसाब से अलग-अलग है.
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRCL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर, ट्रेन ऑपरेटर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस वैकेंसी के लिए पे-स्केल पदों के हिसाब से अलग-अलग है.
कई पदों पर निकले हैं आवेदन
बता दें कि विभाग ने स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर के लिए 4 पद निकाले हैं. जूनियर इंजीनियर के लिए भी 4 पद यहां खाली हैं. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 3 पद खाली हैं. वहीं सिविल के लिए 4 पद खाली हैं. इसके अलावा अनुरक्षक के लिए 9 पद यहां खाली हैं.
पदों का नाम संख्या
स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर - 4 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 4 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 3 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 4 पद
ग्राहक संबंध सहायक (सीआरए) - 6 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन) - 6 पद
मेंटेनर (फिटर) - 1 पद
अनुरक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 9 पद
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
जरूरी तारीखें-
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन 23 दिसंबर 2019 से शुरू होंगे.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2020 तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. फिलहाल अभी तक इंटरव्यू की तारीख निश्चित नहीं की गई है. जूनियर इंजीनियर, सीआरए, मेंटेनर और स्टेशन नियंत्रक पदों के लिए चुना जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पे-स्केल-
- बता दें कि स्टेशन नियंत्रक और ट्रेन ऑपरेटर के लिए सैलरी 37,856 रुपए प्रतिमाह होगी.
- इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 37,856 रुपए प्रति माह होगी.
- सीआरए पद के लिए सैलरी प्रतिमाह 32,144 रुपए होगी.
- इसके अलावा अनुरक्षक (इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर) पदों के लिए प्रतिमाह सैलरी 23,296 रुपए होगी.