ITBP Constable Recruitment 2021: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. ITBP ने कांस्टेबल के पदों (ITBP Constable Recruitment 2021) के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं. आज यानि 5 जुलाई से छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ITBP Constable Recruitment 2021 के आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए भी इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP Constable Recruitment 2021) में शामिल होने के लिए भारत में स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप 'सी' में कांस्टेबल पदों के लिए 65 रिक्तियां भरा जाएगा. यह रिक्तियां गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों के लिए होगा. पदों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 जुलाई, 2021 से शुरू होगी और 2 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी.

जानें योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की सारी जानकारी

इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार ही इसे भरने के लिए सक्षम होंगे. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रु. देने होंगे. बता दें कि उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. सभी श्रेणी ( यूआर / एससी / एसटी / ओबीसी) के उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए न्यूनतम अंक को लाना होगा. 

इन गलतियों से बचकर करें अप्लाई

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी बातों का ध्यान रखना होगा. अगर किसी वजह से वह फॉर्म भरने के बाद कोई बदलाव करना चाहेगा तो फिर ऐसी स्थिति में उसे  मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 2 सितंबर, 2021 के बाद पोर्टल पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि वह दिए गए अंतिम तारीख से पहले ही अपने फॉर्म को जमा करा दें.