ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस (Indfosys) ने अपने अमेरिकी एन्टरप्राइजेज को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी एरिजोना के फीनिक्स में एक प्रौद्योगिकी सेंटर खोला है. आईटी कंपनी ने कहा कि हम साउथवेस्टर्न स्टेट के अपने सेंटर में काम करने के लिए अगले 4 साल में एक हजार अमेरिकी लोगों की भर्ती करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एरिजोना के गवर्नर डग दुसी ने राज्य के अधिकारियों, कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और कुछ उद्यमों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केंद्र का उद्घाटन किया.

एरिजोना स्टेट यूनिवस्टिी (एएसयू) में बने सेंटर का उद्देश्य ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), फुल-स्टैक इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों पर कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा, "सेंटर पर किया गया हमारा निवेश स्थानीय और ग्लोबल टैलेंट को खोजने में मदद करेगा. 2020 तक 500 तकनीशिन की भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है."

इन्फोसिस के चीफ एग्जिक्यूटिव सलिल पारिख ने कहा कि एरिजोना का सेंटर 2017 के बाद से कंपनी का अमेरिका में खुलने वाला अपनी तरह का छठा सेंटर है. इसे स्थानीय एंटरप्राइजेज की सहायता करने के लिए बनाया गया है, ताकि वह जल्द से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की ओर अग्रसर हो सके.