7th Pay Commission: चीन से लगी सीमाओं की रक्षा में कीजिए योगदान, वेतन 69,100 रुपये प्रति माह
युवाओं के लिए देश की सीमाओं की सुरक्षा में योगदान करने के साथ ही अपना करियर बनाने का एक सुनहरा मौका है. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कॉन्सटेबल (पशु परिवहन) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं.
युवाओं के लिए देश की सीमाओं की सुरक्षा में योगदान करने के साथ ही अपना करियर बनाने का एक सुनहरा मौका है. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कॉन्सटेबल (पशु परिवहन) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
जो युवक और युवतियां इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक हों, वो आईटीबीपी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारिख 13 नवंबर है. इस बारे में आवश्यक जानकारी इस तरह है-
आईटीबीपी की वेबसाइट का पता - www.recruitment.itbpolice.nic.in
आवेदन की अंतिम तारीख - 13 नवंबर 2019.
कुल पद - 85 (13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, शेष पुरुषों के लिए)
काम का ब्यौरा- चयनित उम्मीदवारों को आईटीबीपी के पशु परिवहन कैडर में काम करना होगा. यहां वो सुरक्षा बल के ट्रांसपोर्ट और अन्य पशुओं की देखभाल तथा अन्य व्यवस्था करेंगे. इसके अलावा जरूरत के मुताबिक उन्हें किसी अन्य ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वेतन - चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिया जाएगा. ये वेतन 21700 रुपये से 69100 रुपये के बीच होगा.
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार कम से कम 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
उम्र - उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन - उम्मीदवार को शारीरिक कार्यकुशलता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से गुजराना होगा. पीईटी और पीएसटी पास करने के बाद उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद मेडिकल परीक्षण होगा.
आवेदन का शुल्क - सामान्य और पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क आईटीबीपी के वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे के जरिए दिया जाएगा.