भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 10,500 सुरक्षा कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. कांस्टेबल पदों के लिए निकाली गई भर्ती में से 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पिछले साल मई में शुरू हुई थी.हाल ही में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है. इस भर्ती में 1,120 सब इंस्पेक्टर, 8,619 कांस्टेबल और 798 सहायक कर्मी के पदों पर भर्ती की गई है.

महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ी
RPF में फिलहाल महिला कांस्टेबल की संख्या फिलहाल 2.25 फीसदी है. इसको ध्यान में रखते हुए इस बार रेल मंत्रालय ने महिला कांस्टेबलों की संख्या को बढ़ाने के लिए कुल कांस्टेबलों के पदों की भर्ती में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई.
 
82 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन आई
केंद्रीय भर्ती समिति के अध्यक्ष अतुल पाठक के अनुसार ये RPF की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है. इसमें 82 लाख से ज्यादा आवेदन मिले. इनमें से 14.25 लाख एप्लीकेशन  सब इंस्पेक्टर पदों के लिए मिली. जबकि इस पद के लिए सिर्फ 1,120 सीटें पर भर्ती होनी है. वहीं कांस्टेबल की पोस्ट के लिए 59 लाख लोगों ने अप्लाई किया. इसके अलावा सहायक पद के लिए 9 लाख एप्लीकेशन आई.
 
जल्द की जाएगी इन सुरक्षा कर्मियों की पोस्टिंग

केंद्रीय भर्ती समिति के अध्यक्ष अतुल पाठक  जो कि फिलहाल प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त हैं भी है उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टरों के कुल 1,120 पद पर 819 पुरुष और 301 महिलाओं की भर्ती हुई है. इसके अलावा 8,619 कांस्टेबल की भर्ती हुई जिनमें से 4,403 पुरुष और 4,216 महिलाएं हैं. सभी सफल परीक्षार्थियों का मेडिकल हो चुका है. इनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए देश में कुल 400 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.