केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होगा. रेलवे में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के करीब 9000 पद पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. इससे पहले जनवरी 2019 में भारतीय रेलवे ने 2021 तक चार लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था. इन नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का कोटा भी लागू होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे में 2.5 लाख नई नौकरियां आने वाली हैं. देश में सरकारी नौकरियों की तैयार कर रहे युवाओं के लिए ये बहुत बड़ी खबर है और इतनी बड़ी संख्या में रोजगार के मौके आने से निश्चित रूप से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी. पीयूष गोयल ने कहा है, 'करीब 2.25 से 2.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के नए मौके तैयार किए गए हैं और 1.5 लाख भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. इस तरह रेलवे करीब 4 लाख नौकरियां मुहैया कराएगी.'

पीयूष गोयल ने बताया कि इस समय भारतीय रेलवे में कुल 15.06 लाख कर्मचारियों के लिए पद मंजूर हैं. इसमें से 12.23 लाख लोगों को रोजगार मिला है, जबकि 2.82 पद खाली हैं. उन्होंने बताया, 'पिछले साल हमने 1.51 लाख पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में 1.31 लाख पद खाली रह गए हैं. आने वाले दो वर्षों में करीब 99000 पद और खाली होंगे क्योंकि 2019 में 53000 और 2020 में 46000 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं.'