10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, 772 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन
रेलवे में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए 772 पदों को भरें जाएंगे. इस पोस्ट के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
Railway Jobs 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए 772 पदों को भरें जाएंगे. इस पोस्ट के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 जुलाई है.
ये है महत्वपूर्ण डेट्स इस दिन से शुरू हुए आवेदन- 8 जून ये है आवेदन की लास्ट डेट- 7 जुलाई ये हैं वैकेंसी डीटेल इस भर्ती के माध्यम से कुल 772 पद भरे जाएंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, ये पोस्टिंग नागपुर डिवीजन के लिए की जाएगी. ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए 15 साल से 24 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 6 जून 2023 से की जाएगी. इन पोस्ट पर होगी भर्ती- फिटर – 91 पद
- बढ़ई – 40 पद
- वेल्डर – 22 पद
- कोपा – 117 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 206 पद
- आशुलिपिक (अंग्रेजी)/सचिवीय सहायक – 20 पद
- स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 10 पद
- प्लंबर – 22 पद
- पेंटर – 42 पद
- वायरमैन – 40 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 12 पद
- डीजल मैकेनिक – 75 पद
- अपहोस्टर – 02 पद
- मशीनिस्ट – 34 पद
- टर्नर – 09 पद
- दंत प्रयोगशाला तकनीशियन – 01 पद
- अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन – 01 पद
- स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक – 01 पद
- गैस कटर – 04 पद
- केबल योजक – 20 पद
- सचिवीय अभ्यास - 03 पद