India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में 8वीं पास के लिए नौकरी का मौका, आवेदन की लास्ट डेट 17 अक्टूबर
India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में 8वीं पास के लिए जॉब वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से 17 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में सिर्फ 8वीं पास के लिए जॉब वैकेंसी निकली है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 17 अक्टूबर, 2022 है. इस पोस्ट पर 07 लोगों की भर्ती होगी. जिसमें एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर के पद के लिए कुशल कारीगरों के लिए भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स- कुशल कारीगर (सामान्य केंद्रीय सेवा, ग्रुप सी, अराजपत्रित, गैर-मंत्रालयी): 07 पद
- एमवी मैकेनिक (कुशल): 01 पद
- एम.वी. इलेक्ट्रीशियन (स्किल्ड): 02 पद
- पेंटर (कुशल): 1 पद
- वेल्डर (कुशल): 01 पद
- बढ़ई (कुशल): 02 पद
कितनी मिलेगी सैलरी कुशल कारीगर: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 2)+ स्वीकार्य भत्ते एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कैंडिडेट के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव हो. कैंडिडेट के पास किसी भी वाहन को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एचएमवी) होना चाहिए. महत्वपूर्ण जानकारी आवेदन करने की लास्ट डेट : 17 अक्टूबर, 2022, शाम 5 बजे तक. चयन प्रक्रिया कुशल कारीगरों का चयन संबंधित ट्रेड में पाठ्यक्रम के आधार पर एक प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट के माध्यम से अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों में से किया जाएगा. परमिट के साथ पात्र उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम, तिथि, स्थान और अवधि आदि के बारे में सूचित किया जाएगा.