Indian post office jobs 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 12 हजार पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 11 जून है. India Post GDS notification India Post GDS application link इतने पदों पर होगी भर्ती जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए डाक विभाग के  12828 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर पद है. 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई इस पोस्ट के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए जरुरी बात ये है कि उम्मीदवार ने मैथ्स और इंग्लिश में अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में  किया पढ़ाई की हो. इसके साथ ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. इसके साथ ही उसे साइकिल चलाने आता हो. ऐसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट के लिए 10वीं के मार्क्स प्रतिशत के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. सबसे पहले नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी. ये है आयु सीमा अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए, जिसकी गणना 11 जून, 2023 को की गई है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी. ये है आवेदन शुल्क इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये देने होंगे. जबकि सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है. ऐसे करना होगा आवेदन आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. वहां होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद फॉर्म भरने का ऑप्शन आएगा. फॉर्म भर कर सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और पेमेंट करें इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें. भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.